पंजाबी सिंगर गुरदास मान को लेकर बड़ी खबर, धार्मिक भावनाएं आहत मामले में बड़ी राहत

धार्मिक भावनाएं आहत करने का चल रहा है मामला

पंजाबी सिंगर गुरदास मान को लेकर बड़ी खबर, धार्मिक भावनाएं आहत मामले में बड़ी राहत

वीरवार को दिन जिसे डेरा बाबा मुराद शाह ज़ी के सांई जी का प्रिय दिन माना ज़ाता है और इस दिन डेरे में आस्था रखने वालों का डेरे में आना ज़ाना देर रात तक चलता है। सांई जी के इस खास दिन को ही सांई जी के परम सेवक और डेरा बाबा मुराद शाह जी के प्रमुख सेवादार पंजाबी सिंगर गुरदास मान को धार्मिक भावनाएं आहत मामले में बड़ी राहत मिली है।

गौर हो कि बीते समय में पंजाबी सिंगर गुरदास मान पर सिक्ख संगत द्वारा नकोदर में मामला दर्ज करवाया गया था कि उन्होंनें सिक्खों की धार्मिक भावनायों को ठेस पहुंचाई है। जिस मामले में जालंधर से जमानत ना मिलने के बाद गुरदास मान द्वारा हाईकोर्ट का रूख किया गया था।

हाईकोर्ट से आज़ वीरवार को गुरदास मान के लिए एक राहत भरी खबर आई है कारण कि गुरदास मान की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए माननीय हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत को रेगुलर कर दिया है। बता दें कि, मान ने जालंधर की एक अदालत के उस आदेश के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया था, जिसमें उनकी अग्रिम जमानत रद्द कर दी गई थी।