पंजाब में 10 साल के नाबालिग पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, पिता ने किया था यह काम

पुलिस का कहना गन क्लचर को किया प्रमोट

पंजाब में 10 साल के नाबालिग पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, पिता ने किया था यह काम

अमृत्सर : पंजाब में बीते दिनी पंजाब के डीज़ीपी द्वारा पंजाब सरकार के आदेश पर गन क्लचर को प्रमोट करने वालों पर सख्त कारवाई करने के आदेश ज़ारी किए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर गन क्लचर को प्रमोट करने वाली वीडियो और तस्वीरों की बा़ढ़ सी आ गई है।

 

ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हुई है दस साल के बच्चे की जोकि अमृत्सर ईलाके की है, जिस पर भी पुलिस ने कारवाई करते हुए अमृत्सर देहाती पुलिस ने दस साल के बच्चे और उसके पिता सहित एक अन्य व्यक्ति पर गन क्लचर को प्रमोट करने का मामला दर्ज किया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार यह केस थाना कत्थूनंगल में 10 साल के बच्चे पर किया गया है। बच्चे के पिता भूपिंदर सिंह ने बंदूक के साथ खड़े बेटे और कंधों पर गोलियों की बेल्ट पहने की फोटो अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लगा दी थी।

पुलिस के साइबर सैल की नजर में यह फोटो आ गई। छानबीन के बाद पुलिस ने बच्चे, उसके पिता भूपिंदर का पता लगाया। इसके बाद इसी मामले में दो अन्य विक्रमजीत व विसारत के खिलाफ भी FIR दर्ज कर दी गई है।