22 जनवरी को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान

केंद्रीय दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी का हुआ ऐलान

22 जनवरी को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान

22 जनवरी देश के इतिहास में लिखी ज़ाने वाली वो तारीख जिस तारीख का हर प्रभु राम भगत बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है क्योंकि उस दिन राम लल्ला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने ज़ा रही है।

 

इस प्राण प्रतिष्ठा समागम का विभिन्न चैनलों पर प्रसारण भी लाईव दिखाया जाना है जिसके चलते केंद्र सरकार ने यह ऐलान किया है कि 22 जनवरी को केंद्रीय दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी

 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सभी केंद्रीय कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे और ये निर्णय लोगों के उत्साह को देखते हुए लिया गया है। इससे पहले भी कई राज्यों और कई स्कूलों में 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की गई है।

 

केंद्र सरकार ने पत्र जारी कर कहा है कि देश में सभी केंद्रीय सरकारी कार्याल, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन की बंद रहेंगे। सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया, ताकि लोग राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण देख सकें।