पंजाब के DGP ने ज़ारी किया आदेश, आपके पास है गिन कर तीन दिन, तीन दिन में कर लें यह काम

गन क्लचर के पुराने मामले सामने आने पर ज़ारी किया आदेश

पंजाब के DGP ने ज़ारी किया आदेश, आपके पास है गिन कर तीन दिन, तीन दिन में कर लें यह काम

चंडीगढ़ / हनेश मेहता

 

पंजाब में लगातार आ रही गन क्लचर की तस्वीरों और शिकायतों को देखते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक बड़ा आदेश ज़ारी किया है, जिसके चलते अब आपके पास तीन दिन का समय है पुरानी फोटो का हटाने का अगर तीन दिन बाद भी सोशल मीडिया पर गन क्लचर वाली तस्वीर हुई तो फिर मामला दर्ज होना पक्का है।

 

गौर हो कि बीते दिनी पंजाब सरकार के आदेश पर डीजीपी पंजाब ने गन क्लचर को प्रमोट करने वालों पर सख्त कारवाई के आदेश दिए थे। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर गन क्लचर को प्रमोट करने वाली तस्वीरों और वीडियोज़ की बाढ़ सी आ गई थी, जिसमें कुछ पुरानी तस्वीरें भी सामने आ रही थी।

 

इस बात को ध्यान में रखते हुए डीजीपी गौरव यादव ने आदेश ज़ारी कर पंजाबियों को तीन दिन का समय दिया है कि तीन दिन में सोशल मीडिया पर डाली गई गन क्लचर को प्रमोट करने वाली तस्वीरों और वीडियो को हटा लिया जाए। अगर तीन दिन के बाद कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर पुलिस को मिलती है तो फिर बनती कारवाई की जाएगी, फिर चाहे वो कोई भी हो !