पटियाला हिंसा मामले में पंजाब पुलिस की बड़ी कारवाई, सिंगला को किया गिरफ्तार

पुलिस सिंगला को मान रही है आज़ की हिंसा का जिम्मेवार

पटियाला हिंसा मामले में पंजाब पुलिस की बड़ी कारवाई, सिंगला को किया गिरफ्तार

पटियाला : शुक्रवार को पंजाब के पटियाला शहर में हुए शिव सेना नेताओं और सिख जत्थेबंदियों के बीच हिंसक झड़प के मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

 

पटियाला पुलिस ने देर शाम को शिव सेना से आज़ ही निकाले गए नेता हरीश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है। गौर हो कि सिंगला द्वारा शुक्रवार को पटियाला में खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च का आयोज़न किया ज़ाना था, लेकिन उस से पहले ही सिक्ख जत्थेबंदियां पटियाला में एकत्रित हो गई और पटियाला में दोनों संगठन आमने सामने हो गए और जमकर बवाल हो गया।

 

जिसके बाद काली माता मंदिर में पर भी पत्थरबाज़ी हुई, लेकिन देर शाम को पटियाला पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए हरीश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन दूसरी ओर देखा जाए तो अगर पटियाला पुलिस पहले इस मामले में अर्लट होती और शिव सेना नेता को नज़रबंद कर लेती तो शायद इतना बवाल ना होता