Jalandhar के इस नामी मोबाईल स्टोर में Launch हुआ Samsung का S24 Ultra

फगवाड़ा के रहने वाले ग्राहक को मिला पहला फोन

Jalandhar के इस नामी मोबाईल स्टोर में Launch हुआ Samsung का S24 Ultra

जालंधर : मोबाईल की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाली मोबाईल कंपली Samsung द्वारा अपना धाकड़ और नया फोन Samsung S 24 को लांच कर दिया गया है। जालंधर के मशहूर J.D. Communication में कंपनी द्वारा अपना यह नया और धाकड़ फोन लांच किया गया।

 

J.D. Communication Model Town के मालिक राजीव दु्ग्गल ने बताया कि कंपनी द्वारा लांच यह फोन पहले ग्राहक शहज़ादा सिंह फगवाड़ा को दिया गया।

 

 

फोन के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए J.D. Communication के मालिक राजीव दुग्गल ने बताया कि   सैमसंग गैलेक्सी 24 अल्ट्रा 12GB RAM सपोर्ट करता है तथा यह मोबाइल इंडिया में 256GB Storage, 512GB Storage तथा 1TB Storage में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

इसके साथ ही

 

Samsung Galaxy S24 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन

6.8″ QHD+ screen

Dynamic AMOLED 2X Display

120Hz refresh rate

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन डायनॉमिक एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ सुपर स्मूथ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले विज़न बूस्टर टेक्नोलॉजी से लैस है जो स्क्रीन आउटपुट के अनुसार विजुअल प्रदान करती है। बताते चलें कि इस फोन की थिकनेस सिर्फ 8.6एमएम है।

प्रोसेसिंग

Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3

3.3Ghz Clock Speed

Adreno 750

यह मोबाइल फोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 आक्टाकोर पर लॉन्च हुआ है। इसमें 64-बिट आर्किटेक्चर पर निर्मित क्वालकॉम क्रियो सीपीयू में एक प्राइम कोर शामिल है जो 3.3 गीगाहर्ट्ज तक की स्पीड तक पहुंच सकता है। यह आर्म कॉर्टेक्स-एक्स4 तकनीक का उपयोग करता है और इसमें पांच ‘परफॉर्मेंस’ कोर (3.2 गीगाहर्ट्ज तक) और दो ‘दक्षता’ कोर (2.3 गीगाहर्ट्ज तक) शामिल हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 750 जीपीयू दिया गया है।

ओएस

Android 14

One UI 6.1

सैमसंग का यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड के सबसे नए और एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन 6 साल की एंड्रॉयड अपडेट के साथ आया है यानी यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 20 पर भी सबसे पहले अपडेट होगा। वहीं यह सैमसंग मोबाइल फोन वनयूआई 6.1 पर काम करता है जो इसे यूनिक इंटरफेस तथा यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

बैक कैमरा

200MP Wide Camera (OIS F1.7, FOV 85˚)

50MP Telephoto Camera (5x Optical Zoom, OIS F3.4, FOV 22˚)

12MP Ultra-Wide Camera (F2.2, FOV 120˚)

10MP Telephoto Camera (3x Optical Zoom, OIS F2.4, FOV 36)

फोटोग्राफी के लिए यह सैमसंग स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 200 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है। Galaxy S24 Ultra के रियर कैमरा सेटअप में एफ/3.4 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल सेंसर भी मौजूद है।

फ्रंट कैमरा

12MP Front Camera

F2.2, FOV 80˚

सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह सेंसर एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है तथा साथ ही इसमें 80 डिग्री का फिल्ड ऑफ व्यू मिलता है।

बैटरी

5,000mAh Battery

45W Wired charging

Wireless PowerShare

Fast Wireless Charging 2.0

पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी के ​जरिये फोन को सिर्फ 30 मिनट में ही 65% तक चार्ज किया जा सकता है। यह मोबाइल फोन वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करता है तथा साथ ही इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 फीचर भी मिलता है।

अन्य फीचर्स

5G

Wi-Fi 7

Bluetooth v 5.3

IP68 Water Resistance