Paytm नहीं, Paytm Payments Bank पर हुआ RBI का एक्शन

दोनों अलग कंपनियां इस लिए ना पढ़े दुविधा में

Paytm नहीं, Paytm Payments Bank पर हुआ RBI का एक्शन

कल से एक खबर बड़ी ही तेज़ी से वायरल हो रही है कि RBI द्वारा एक्शन लेते हुए Paytm को बंद कर दिया गया है लेकिन अगर आप भी इस कन्फ्यूजन में तो उसे दूर करने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट

 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm Payments Bank लिमिटेड पर कार्रवाई की है। उसे किसी भी नए डिपॉजिट को एक्‍सेप्‍ट करने और क्रेडिट ट्रांजैक्‍शन करने से रोक दिया गया है। 29 फरवरी के बाद से Paytm Payments Bank अपने ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं नहीं दे पाएगा। जब से यह खबर सामने आई है, कई लोग कन्‍फ्यूजन में हैं। वह Paytm Payments Bank को Paytm ऐप समझ रहे हैं। दोनों अलग-अलग चीजें हैं। अगर आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अपने फोन में मौजूद पेटीएम ऐप वॉलेट मान रहे हैं और उसमें मौजूद रकम को लेकर दुविधा में हैं, तो परेशान ना हों।

 

What is Paytm Payments Bank? 

क्‍योंकि इसके नाम में ही बैंक है, इसलिए यह आपके फोन में मौजूद पेटीएम ऐप नहीं है। हालांकि ऐप में Paytm Payments Bank की सर्विसेज एक्‍सेस की जा सकती हैं। जिस तरह देश के तमाम बैंक कस्‍टमर्स का बैंक अकाउंट खोलते हैं, उसी तरह पेटीएम पेमेंट बैंक भी अपने ग्राहकों को जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा देता है। यह सब वर्चुअली होता है। कस्‍टमर्स को वर्चुअल डेबिट कार्ड भी दिया जाता है। अकाउंट खुलने के बाद किसी भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। डिपॉजिट निकाला जा सकता है। इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI ट्रांजैक्‍शन जैसी सर्विसेज भी Paytm Payments Bank ऑफर करता है। हालांकि 2022 में ही RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक को नए ग्राहक जोड़ने से बैन कर दिया था। 

 

What is Paytm App?

Paytm App वैसा ही है, जैसे ‘फोन पे' और ‘गूगल पे' ऐप हैं। बिना पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट के भी पेटीएम ऐप चलाया जा सकता है। सिर्फ आपको अपने उस मोबाइल नंबर से रजिस्‍टर करना होता है, जो आपके किसी भी बैंक अकाउंट से लिंक है और उसमें ट्रांजैक्‍शन होता रहता है। लॉग-इन करने के बाद पेटीएम वॉलेट में पैसे लोड करके या सीधे UPI को लिंक करके पेटीएम ऐप चलाया जाता है। पेटीएम की इस सर्विस पर RBI ने कोई ऐक्‍शन नहीं लिया है। 

 

Paytm App और Paytm Payments Bank हैं अलग कंपनियां 

पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने पिछले साल कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड यानी  PPBL और Paytm ऐप के मालिकाना हक वाली वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (OCL) दो अलग कंपनियां हैं। 
PPBL, पेटीएम की ग्रुप कंपनी है, जिसमें उसकी 49 फीसदी हिस्सेदारी है।