बंद हुई facebook और Instagram यूजर्स हुए परेशान

एक घंटे बाद चली फेसबुक इंस्टा अभी भी नहीं हो रहा Refresh

बंद हुई facebook और Instagram यूजर्स हुए परेशान

मंगलवार की देर शाम को करीब 8:56 पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म facebook और Instagram के यूजर्स में खलबली सी मच गई कारण कि उस समय फेसबुक के खाते अपने आप Logout हो गए और बाद में Login भी नहीं हो रहे थे। जिस से यूजर्स में खलबली मच गई कि कहीं उनके खाते Hack  तो नहीं हो गए लेकिन यह परेशानी मेटा कंपनी के सर्वर की थी।

 

मेटा कंपनी के दोनों प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को लॉगिन और फीड रिफ्रेश करने में दिक्कत आने लगी थी। फेसबुक पर यूजर्स के अकाउंट ऑटोमेटिक लॉगआउट हो गए थे। जबकि इंस्टाग्राम पर यूजर्स नए फीड्स को रिफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं। कुछ यूजर्स ने यूट्यूब पर वीडियो स्ट्रीमिंग को लेकर भी कंप्लेन की है।

लॉगिन करने के लिए ये प्लेटफॉर्म्स यूजर्स के वॉट्सऐप और ईमेल पर रिकवरी कोड भेज रहे हैं, लेकिन कई यूजर्स के पास ये कोड नहीं आ रहे हैं। जिनके पास कोड आ भी रहा है तो यह लोड नहीं हो रहा है।

डाउन डिटेक्टर के मुताबिक रात करीब 9 बजे 21 हजार से ज्यादा लोगों ने समस्या के बारे में रिपोर्ट किया है।

इसमें 52% लोगों ने लॉगिन की समस्या, 40% लोग ऐप में और 8% लोगों ने वेबसाइट्स में समस्या के लिए रिपोर्ट किया है।

मेटा के स्पोक पर्सन एंडी स्टोन ने बताया फेसबुक, इंस्टाग्राम की दिक्कतों को दूर करने का प्रयास जारी है।