भारत बना विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा वाला देश, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को राष्ट्र को समर्पित

भारत बना विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा वाला देश, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को राष्ट्र को समर्पित

[metaslider id="3396"]

हलचल टुडे अहमदाबाद

[video width="848" height="480" mp4="http://www.halchaltoday.in/wp-content/uploads/2018/10/WhatsApp-Video-2018-10-25-at-19.18.35-1.mp4"][/video]

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़यिा स्थित सरदार सरोवर बांध से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर साधु द्वीप पर बनी सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को राष्ट्र को समर्पित किया। स्टैचू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण के साथ यह चीन के स्प्रिंगफील्ड बुद्धा की 153 मीटर ऊंची मूर्ति को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बन गई। इसके साथ ही मोदी ने प्रतिमा के पास नर्मदा नदी के किनारे फूलों के बागीचे वैली ऑफ फ्लावर्स, देश के एक लाख 69 हजार गांवों से लाई गई मिट्टी से बनी एकता की दीवार (वॉल ऑफ यूनिटी) और पर्यटको के लिए बनी टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया।