कल से मिलने वाली छूट पर आस लगाए लोगों की आस पर फिरा पानी, नही मिलेगी पंजाब में अभी कोई छूट

कल से मिलने वाली छूट पर आस लगाए लोगों की आस पर फिरा पानी, नही मिलेगी पंजाब में अभी कोई छूट

करोना वायरस की दहशत को लेकर चल रहे क्फर्यू के बीच 20 अ्रपैल को पंजाब में  मिलने वाली कुछ राहत और ढील की आस लगाए बैठे लोगों की इस आस पर कैप्टन सरकार ने फिलहाल पानी फेर दिया है और साफ कर दिया है कि इस दहशत के माहौल में फिलहाल कोई ढील नही मिलने वाली है।

 

रविवार शाम को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि 20 अप्रैल से 3 मई तक किसी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी। कैप्टन अमरिंदर ने सभी डीसी को जिलों में कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया। इसके साथ रमजान के दौरान भी कोई छूट या रियायत नहीं दी गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रमजान के कारण लोगों को कोई विशेष कर्फ्यू पास जारी नहीं किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि आज सुबह ही कैप्टन सरकार ने सभी उद्देगों समेत कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी लेकिन पंजाब में करोना की दहशत को देखते हुए वो फैसला वापिस ले लिया गया है।

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें

 

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए हमारे नंबर 9803300089 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर अपना नाम लिख संदेश भेजे, आपको अगली अपडेट खबर आनी शुरू हो जाएगी। इस नंबर को Save करना मत भूलें।