विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब बार्डर पर बड़ी कारवाई, मुठभेड़ में एक जवान गंभीर घायल

भारी मात्रा में हथियार और हैरोईन बरामद

विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब बार्डर पर बड़ी कारवाई, मुठभेड़ में एक जवान गंभीर घायल

चंडीगढ़ : पंजाब में विधानसभा चुनाव की सियासत पूरी तरह से गर्माई हुई है, लेकिन इस बीच ही चुनावी दिनों में पंजाब को बर्बाद करने की एक साज़िश को बेनकाब करते हुए बीएसएफ ने बड़ी कारवाई की है।

 

इस कारवाई के दौरान बीएसएफ का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पंजाब के गुरदासपुर के गांव चंदू वड़ाला स्थित चैक पोस्ट की है जहां पर सुबह बीएसएफ और पाकिस्तानी नशा तस्करों के बीच गोलीबारी हुई।

 

इस दौरान बीएसएफ ने 47 पैकेट हेरोइन, 7 छोटे पैकेट अफीम, एक नोरिंको चाइना मेड पिस्टल व दो मैग्जीन, .30 कैलेबर 44 राउंड, 4 एके 47, 7.62 कैलेबर के 74 राउंड, 1 पेइट्रो बेरेटा 9 एमएम इटालियन पिस्टल, एक मैग्जीन व 12, 9एमएम के राउंड बरामद कर उन्हें जब्त किया है।

 

सूत्रों की मानें तो इन हथियारों को प्रयोग पंजाब चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए किया जाना था लेकिन समय रहते बीएसएफ की सर्तकता से यह संभव नहीं हो पाया।

 

 

Source : https://www.chandigarhkhabernama.com/

 

अगर आप भी चाहते है हमारी हर खबर आप तक पहुंचे तो आप हमारे WhatsApp नंबर 9803300089 पर अपना नाम और शहर का नाम लिख कर भेंज़े आपको हमारी हर अपडेट आपके फोन पर मिलेगी, हमारा नंबर सेव करना ना भूलना।

धन्यवाद