अकाली दल के लिए खुशखबरी और चन्नी सरकार को मिला झटका

हाईकोर्ट से बिक्रमज़ीत मज़ीठिया को मिली ज़मानत , बुधवार को इन्वेस्टिगेशन जॉइन करेंगे

अकाली दल के लिए खुशखबरी और चन्नी सरकार को मिला झटका

चंडीगढ़ : हाईकोर्ट की ओर से आज़ अकाली दल के लिए बड़ी खुशखबरी और चन्नी सरकार के लिए झटके वाली खबर सामने आई है।

 

कारण कि बीते दिनी चन्नी सरकार ने ड्रग मामले को लेकर मोहाली में यूथ आईकोन और अकाली नेता बिक्रमजीत मजीठिया पर मामला दर्ज किया था। ड्रग्स केस में फंसे अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को अग्रिम जमानत मिल गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिए है।  बुधवार को सुबह 11 बजे बिक्रम मजीठिया इन्वेस्टिगेशन जॉइन करेंगे। हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है कि इस दौरान पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी। मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी। इस फैसले से पंजाब की चरणजीत चन्नी सरकार को बड़ा झटका लगा है।

 

 

Source : https://www.chandigarhkhabernama.com/

 

अगर आप भी चाहते है हमारी हर खबर आप तक पहुंचे तो आप हमारे WhatsApp नंबर 9803300089 पर अपना नाम और शहर का नाम लिख कर भेंज़े आपको हमारी हर अपडेट आपके फोन पर मिलेगी, हमारा नंबर सेव करना ना भूलना।

धन्यवाद