Hockey Stick के साथ कैप्टन करेंगें अपनी चुनावी पारी का आगाज़

Tweet कर बताया चुनाव चिन्ह मिल गया पार्टी का

Hockey Stick के साथ कैप्टन करेंगें अपनी चुनावी पारी का आगाज़

चंडीगढ़: पंजाब में चुनावी पारा इस समय पूरी तरह से गर्मा चुका है अगर इस चुनावी पारे में बात करें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तो कैप्टन ने कांग्रस पार्टी से  इस्तीफा देने के बाद अपनी अलग पार्टी बना ली थी जिसका नाम  पंजाब लोक कांग्रेस रखा गया है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह की इस कांग्रेस पार्टी को आज़ चुनाव आयोग से चुनावी चिन्ह भी प्रदान हो गया है, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को चुनाव चिन्ह मिल गया है।

 

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह हॉकी स्टिक और बॉल दिया गया है। यह बताते हुए उन्होंने खुशी जाहिर की है। बता दें विधानसभा चुनावों में कैप्टन की पार्टी का भाजपा के गठबंधन हुआ है। वह गठबंधन से पंजाब में चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अभी तक पंजाब लोक कांग्रेस ने अपने किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है।

Source : https://www.chandigarhkhabernama.com/

 

अगर आप भी चाहते है हमारी हर खबर आप तक पहुंचे तो आप हमारे WhatsApp नंबर 9803300089 पर अपना नाम और शहर का नाम लिख कर भेंज़े आपको हमारी हर अपडेट आपके फोन पर मिलेगी, हमारा नंबर सेव करना ना भूलना।

धन्यवाद