एक बार फिर से बढ़ने लगी कोरोना की दहशत, दिल्ली सरकार ने ज़ारी किए यह आदेश

दिल्ली में मास्क पहनना फिर से हुआ जरूरी

एक बार फिर से बढ़ने लगी कोरोना की दहशत, दिल्ली सरकार ने ज़ारी किए यह आदेश

नई दिल्ली : कोरोना वायरस करीब दो वर्ष से ज्यादा समय से चली आ रही इस वायरस की दहशत लोगों को सताने में लगी हुई है हालांकि कुछ समय पहले इस कोरोना वायरस की दहशत काफी कम हो गई थी, जिसके चलते सरकारों द्वारा पाबंदियां भी हटा दी गई थी।

 

लेकिन एक बार फिर से कोरोना वायरस की दहशत लोगों और सरकारों को सताने लग गई है, इस के चलते ही दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से कोरोना के चलते दिल्ली में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

 

दिल्ली सरकार ने यह फैसला कोविड के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए लिया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथरिटी (DDMA) ने बुधवार को अपनी बैठक में यह फैसला लिया। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का चालान काटा जाएगा। स्कूल और अन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद नहीं होंगे। DDMA के मुताबिक, कोविड-19 के नए वेरिएंट B. 1.10, B.1.12 के शुरुआती संकेत मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है।