सुरक्षा में चूक, ब्रह्मोस मिसाइल की यूनिट में काम कर रहा ISI एजेंट गिरफ्तार

सुरक्षा में चूक, ब्रह्मोस मिसाइल की यूनिट में काम कर रहा ISI एजेंट गिरफ्तार

देश के सुरक्षा प्रतिष्ठान की एक बड़ी चूक सामने आई है। महाराष्ट्र के नागपुर स्थित ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट से सोमवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) से जुड़े एक जासूस को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम निशांत अग्रवाल है। वह ब्रह्मोस एयरोस्पेस सेंटर में काम करता है और उस पर मिसाइल यूनिट से जुड़ी तकनीकी एवं महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारियां पाकिस्तानी और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को देने का आरोप है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने संयुक्त अभियान चलाकर निशांत को गिरफ्तार किया। एक टीम रविवार रात से उस पर नजर रखे हुई थी और सोमवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया।