भिंडरावाला टाइगर फोर्स आफ खालिस्तान ने ली जालंधर बम कांड की जिम्मेवारी

भिंडरावाला टाइगर फोर्स आफ खालिस्तान ने ली जालंधर बम कांड की जिम्मेवारी

किसी समय पंजाब पुलिस में ईमानदारी से अपनी डियूटी निभा कर आतंकवाद के हाथों शहीद होने वाले पंजाब पुलिस के होनहार अधिकारी के बेटे और थाना मकसूदां के मौजूदा प्रभारी रमनदीप कुमार के थाने में हुए हमले के बाद पंजाब में एक बार फिर से आतंकवाद के काले साए का एहसास हो गया है। गौर हो कि शुक्रवार की देर शाम को पंजाब के जालंधर के थाना मकसूदां पर बम से हमले किए गए जिसमें थाने में हमला करने वालों द्वारा 4 बंब फैंके गए, हालांकि इसमें कोई जानी नुकसान नही हुआ लेकिन जालंधर के साथ साथ आस पास के ईलाकों में भी दहशत का माहौल बन गया। शनिवार को मकसूदां थाने पर हमले की जिम्मेवारी भिंडरावाला टाइगर फोर्स आफ खालिस्तान द्वारा ले ली गई है। इस संबंध में पत्रकारों को ईमेल भेजे गए हैं. जोकि [email protected] नामक ईमेल आईडी से आई है। लेकिन जो ईमेल आई है उस में उक्त संगठन ने एक और खुलासा कर दिया कारण कि उसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि मकसूदां के साथ साथ वह लोग नवांशहर और चंडीगढ़ में भी किसी नुकसान की जिम्मेवारी लेते हुए बता रहे है हालांकि उसमें यह भी साफ लिखा है कि नवांशहर और चंडीगढ़ के नुकसान की बात मीडीया मे नही आई है। अब यह कहना अभी साफ नहीं होगा कि यह ईमेल वाकई में सच्चाई वाली ईमेल है या फिर पुलिस का ध्यान बांटने के लिए भेजी गई है। लेकिन इन धमाकों से एक बात साफ हो चुकी है कि पंजाब में आतंकवाद ने एक बार दोबारा से दस्तक दे दी है।