जब एसएसपी की टीम में हो इस अधिकारी जैसा इन्वैस्टिगेशन अफसर तो फिर कैसे बच पाएंगे गैंगस्टर

देहाती पुलिस ने किए गैंगस्टर काबू, कई मामलों में है वाछिंत, पिस्तौलें भी की बरामद

जब एसएसपी की टीम में हो इस अधिकारी जैसा इन्वैस्टिगेशन अफसर तो फिर कैसे बच पाएंगे गैंगस्टर

जालंधर / हनेश मेहता

 

अगर पुलिस ने अपने ईलाके में क्राइम पर नकेल कसनी हो तो पुलिस के अधिकारियों का उस में अहम रोल अदा होता है कारण कि अगर अधिकारी काम करने वाला हो तो क्राइम तो क्या ईलाके में गुंडाअसंर भी पनप नही सकते है।

 

एसएसपी देहाती नवीन सिंगला की टीम में भी मौजूद है ऐसे ही इन्वैस्टिगेशन अफसर एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों जिनका नाम सुनते ही गैंगस्टर थर थर कापंने लगते है कारण कि उनके काम करने का तरीका ही ऐसा है कि गैंगस्टर वारदात कर जहां मर्जी भाग ले लेकिन मनप्रीत सिंह ढिल्लों की आंख से नहीं बच पाते।

अपने काम करने की इस कार्यशैली के चलते ही एसएसपी देहाती नवीन सिंगला की अध्यक्षता में एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों की टीम ने छह नामवर गैंगस्टरों को हथियारों के साथ काबू किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए गैंगस्टर पंजाब के विभिन्न थानों के लिए वाछिंत भी है और कई ईलाकों में वो अपनी दहशत का लोहा मनवा चुके है। लेकिन पंजाब पुलिस के इस ज़ाबांज सिपाही की आंख से वो गैंगस्टर भी बच नही पाए और देहाती पुलिस ने उन गैंगस्टरों को भी असले के साथ गिरफ्तार कर लिया।

 

यह है पकड़े गए गैंगस्टर

 

  1. पवन कुमार उर्फ मटर वासी उप्पलां खास नूरमहल जालंधर देहाती
  2. अमरमनदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह वासी कोटल बादल खां नूरमहल जिला जालंधर
  3. हरिंदरपाल पुत्र अमरजीत सिंह वासी कोट बादल खां नूरमहल
  4. गुरविंदर सिंह पुत्र संतोख सिंह वासी लसूड़ी शाहकोट जालंधर
  5. गगनदीप सिंह पुत्र किशन चंद वासी उप्पल जागीर नूरमहल
  6. गुरप्रीत सिंह पुत्र रंजीत सिंह वासी गांव नरियाला थाना माहिलपुर जिला होशियारपुर

 

पकड़े गए आरोपियों से यह हथियार हुए बरामद

 

  1. पांच पिस्तौल जिसमें से दो 32 बोर के, तीन 315 बोर के देसी
  2. कुल 11 जिंदा रौंद
  3. दो तलवारें, एक खंडा व एक तेज़धार टोका
  4. दो गाड़ियां एक ईनोवा नंबर PB-08-EB-5628 व एक आई 20 PB-08-DV-6646