फगवाड़ा में पैर पसारने लगा कोरोना, वरिष्ठ उद्योगपति सहित पांच लोगों को कोरोना

फगवाड़ा में पैर पसारने लगा कोरोना, वरिष्ठ उद्योगपति सहित पांच लोगों को कोरोना

कोरोना वायरस जिसने की पिछले कुछ महीनों से पूरी दुनिया में अपना तहलका मचा रखा है, इस वायरस ने अब जिला कपूरथला के फगवाड़ा शहर में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। जिसके चलते बीते दिनी भी एक ही दिन में पहली बार फगवाड़ा में 20 कोरोना पाजिटिव मामले आए थे।

 

सोमवार को राखी के त्यौहार के दिन भी फगवाड़ा में एक वरिष्ठ उद्योगपति सहित पांच लोगों की रिर्पोट कोरोना पाजिटिव आई है, उद्योगपति अशोक सेठी है जोकि पूरी दुनिया में मशहूर इंडस्ट्री के मालिक है, इसके साथ ही एक महिला मेहली गेट ईलाके की है जिसका पहचान सोनिया के तौर पर बताई जा रही है, इन दोनों की रिर्पोट सोमवार दोपहर को आई थी, वहीं शाम को आई रिर्पोटों मे तीन और लोगों की रिर्पोट पाज़िटिव आई है जिनकी पहचान शिवा बहादुर, राहुल व ओपिंदर के तौर पर हुई जोकि तीनों ही ओंकार नगर ईलाके के रहने वाले है।

वहीं बात की जाए कोरोना पाजिटिव उद्योगपति अशोक सेठी की तो उन्होंनें इंडस्ट्री की डिमांडों को लेकर करीब दो दिन पहले ही एक बैठक भी की थी जिसमें फगवाड़ा के कुछ इंडस्ट्री मालिकों के साथ साथ कैप्टन सरकार के सिपाहसालार मीडियम इंडस्ट्रीज बोर्ड के डायरेक्टर मलविंदर सिंह लक्की सहित कई नामवर हस्तियों ने भाग लिया था, इतना ही नही सेठी का कई दिग्गज़ नेताओं के साथ भी करीब करीब रोज़ाना ही मिलना जुलना भी होता है, ऐसे में प्रशासन के लिए सेठी के संर्पक में आने वाले कई नामवर हस्तियों की तो पहचान करनी भी मुश्किल हो जाएगी।