फगवाड़ा में एक बार फिर से करोना की दस्तक, 11 साल की बच्ची को भी लिया चपेट में

फगवाड़ा में एक बार फिर से करोना की दस्तक, 11 साल की बच्ची को भी लिया चपेट में

पिछले एक महीने से पंजाब में चल रही करोना दहशत खत्म होने का नाम नही ले रही है, अगर बात की जाए पंजाब के कपूरथला जिले की तो पंजाब का कपूरथला जिला दो दिन पहले ही करोना मुक्त हुआ था।

 

लेकिन दो दिन बाद एक बार फिर से करोना ने जिला कपूरथला में दस्तक दे दी है और कपूरथला के फगवाड़ा शहर के एक ही परिवार के तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। गौर हो कि जिला कपूरथला के 11 यात्री बीते दिनी श्री हजूर साहिब नंदेड़ से वापिस लौटे थे।

 

श्री हजूर साहिब से लौटने के कारण सभी यात्रियों के सैंपल करोना जांच के लिए भेज़ गए थे, जिनमें से फगवाड़ा के एक ही परिवार के तीन लोगों के सैंपल करोना पाजिटिव आए है। जिन्हें कपूरथला के आईसोलेट वार्ड में शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी है आपको बतां दें कि तीन नए करोना पाजिटिव मामलों  में एक 11 साल की बच्ची भी शामिल है। फगवाड़ा में एक बार फिर से करोना की दस्तक होने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।  

 

 

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये।

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें