पंजाब में शुक्रवार को भी कोरोना का ब्लास्ट, नौ मरीजों की मौत-348 नए मामलें

पंजाब में शुक्रवार को भी कोरोना का ब्लास्ट,  नौ मरीजों की मौत-348 नए मामलें

पंजाब में कोरोना का कहर कम होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है रोज़ाना ही एक बार फिर से भारी संख्या में कोरोना पाजिटिव मामले सामने आ रहे है। पंजाब में कोरोना पाजिटिव नौ मरीजों की 24 घंटों में मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 हो गई तथा 348 नए पाजिटिव मामलों की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज फिर कोरोना से नौ मरीजों की मौत हो गई। फिरोजपुर ,नवांशहर,तरनतारन ,गुरदासपुर में एक -एक ,लुधियाना दो ,पटियाला दो और अमृतसर में एक मरीज की मौत हो गयी । इसके अलावा सात मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में पिछले चौबीस घंटों में सर्वाधिक 348 नये संक्रमित मरीजों के सामने आने के साथ अब राज्य में पाजिटिव मरीजों की संख्या 9442 तक पहुंच गयी तथा सक्रिय मरीज 2830 हो गए। नए पाजिटिव मरीजों में लुधियाना 62 ,पटियाला 56 ,मोहाली 14 , संगरूर 11 , जालंधर 78 और अमृतसर में 34 सहित अन्य जिलों सहित कुल 348 नये पाजिटिव सामने आये हैं।