पंजाब में घातक हो रहा कोरोना, लेकिन लोगों के दिलों से कोरोना का खौफ हो रहा खत्म

सोमवार को 6798 नए मरीज; तो 6016 लोगों ने कोरोना को हराया

पंजाब में घातक हो रहा कोरोना, लेकिन लोगों के दिलों से कोरोना का खौफ हो रहा खत्म

चंडीगढ़ / हनेश मेहता

 

पंजाब में कोरोना लगातार घातक रूप अख्तियार करता हुआ नज़र आ रहा है। जिसके चलते ही रोज़ाना नए कोरोना पाज़िटिव मामलों में बढ़ौतरी होती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को बड़ने से रोकने के लिए कई प्रकार की पाबंदियां लगाई है लेकिन बावज़ूद इसके लोग बेपरवाह होकर उन पाबंदियों की धज्जियां ऊड़ाते हुए दिखाई दे रहे है।

 

सोमवार को भी प्रदेश में 6798 नए मरीज सामने आए हैं, इसके साथ ही  पिछले 24 घंटे में 157 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इसके साथ ही क अच्छी खबर यह भी है कि कोरोना को हराने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 6016 लोगों ने कोरोना को हराया है।

 

सोमवार को पंजाब के इन शहरों में आए इतने मामले

 

लुधियाना 1198, जालंधर 697, एसएएस नगर 534, पटियाला 491, अमृतसर 421, होशियारपुर 223, बठिंडा 623, गुरदासपुर 258, कपूरथला 105, एसबीएस नगर 64, पठानकोट 336, संगरूर 240, फिरोजपुर 134, रोपड़ 160, फरीदकोट 126, फाजिल्का 307। मुक्तसर 254, एफजी साहिब 111, तरनतारन 69, मोगा 66, मनसा 296, बरनाला 85

 

पंजाब के इन शहरों में हुई इतनी कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की मौत

 

अमृतसर -13, बरनाला -3, बठिंडा -13, फरीदकोट -4, फाजिल्का -8, फिरोजपुर -1, एफजी साहिब -2, गुरदासपुर -4, होशियारपुर -9, जालंधर -7, लुधियाना -21, कपूरथला -5, मनसा -2, मोगा -1, एसएएस नगर -12, मुक्तसर -8, पठानकोट -11, पटियाला -10, संगरूर -16, एसबीएस नगर -2, तरनतारन -5

इस खबर के बारे में आपकी क्या राए है आप नीचे वो भी बता सकते है। इसके साथ ही पंजाब में LockDown लगना चाहिए या नही उसके बारे में वाेटिंग भी कर सकते है। आपके सुझाव हमारे लिए बहुमुल्य है। धन्यवाद

 

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए के न्यूज़ ग्रु़प में जुड़ने के लिए अपना नाम और शहर का नाम लिख कर हमारे Whatsapp नंबर 9803300089 पर भेज़ें, हमारे इस नंबर को अपने मोबाईल में Save करना ना भूलें