जालंधर में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, आए 100 से ज्यादा मामले

जालंधर में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, आए 100 से ज्यादा मामले

पंजाब में कोरोना का आतंक अभी फिलहाल खतम नही हुआ है, हालांकि सरकार के आदेशों के बाद कोरोना की सख्ती में हुए बदलाव के बाद लोगों में कोरोना का डर खत्म सा हो गया है और लोग ऐसे समझ रहे है कि कोरोना शायद खत्म हो गया है।

 

लेकिन जालंधर में कोरोना ने एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए है। जालंधर में शनिवार को 156 नए मामले आए है। एक बार फिर से 100 से ज्यादा मामले आने के कारण प्रशासन में एक बार फिर से हड़ंकंप सा मच गया है। हालांकि बीते कुछ दिनों से इन मामलों में काफी कम थी लेकिन आज़ एक बार फिर से कोरोना में उछाल आ गया है।

 

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए हमारे नंबर 9803300089 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर अपना नाम लिख और शहर का नाम लिख कर भेंज़ दे हम आपको अपने Watsapp ग्रुप का लिंक भेज़ देंगें तांकि, आपको अगली अपडेट खबर आनी शुरू हो जाएगी। इस नंबर को Save करना मत भूलें।