फगवाड़ा में 11 नहीं 3 आए है कोरोना पाज़िटिव, जिसमें भाज़पा का एक तेज़ तरार नेता भी शामिल पढ़े सही रिर्पोट

फगवाड़ा में 11 नहीं 3 आए है कोरोना पाज़िटिव, जिसमें भाज़पा का एक तेज़ तरार नेता भी शामिल पढ़े सही रिर्पोट

कोरोना वायरस जिसने की अपनी दहशत पूरी दुनिया में बना रखी है, ऐसे में इस वायरस की दहशत ने पंजाब के फगवाड़ा शहर में भी दे रखी है जहां पर रोज़ाना ही नए मामले कोरोना पाज़िटिव के सामने आ रहे है । रविवार को भी फगवाड़ा में तीन नए मामले सामने आए है जिनकी अधिकारित तौर पर पुष्टि फगवाड़ा के एसएमओ डा कमल किशोर द्वारा की गई है। उन तीन पाज़िटिव मामलों में भी एक मामला जिला जालंधर के गोराया शहर से संबंधित है। बाकी के जो दो मामलें फगवाड़ा के है उनमे पहले नंबर पर फगवाड़ा के एक तेज़ तरार भाज़पा नेता और समाज़ सेवक अमित कुमार है जोकि हरकिशन नगर ईलाके के रहने वाले है। दूसरा मामला फगवाड़ा के भगतपुरा ईलाके का है जहां पर एक 52 वर्षीय दवारका प्रसाद की रिर्पोट कोरोना पाज़िटिव आई है। वहीं तीसरा मामला जिला जालंधर के गोराया शहर का है जोकि मोहित गुप्ता नामक युवक है सरगुंदी रोड की गली नंबर तीन का रहने वाला।

 

 

गौर हो कि शाम के समय फगवाड़ा में लोगों में दहशत सी बन गई थी जब उन्हें पता चला था कि फगवाड़ा में 11 नए मामले आए है। जिसके बाद लोगों में दहशत इतनी बनी कि वो ईलाके जानने के लिए ईधर ऊधर फोन करने लगे कि आखिर कहां के है वो मामले, जिसके बाद आपको हमेशा से सही और सटीक जानकारी देने वाले हलचल टुडे न्यूज़ पोर्टल की टीम ने इस बात की सही जानकारी अधिकारित तौर पर पता करवाई तो फगवाड़ा के एसएमओ डा कमल किशोर ने साफ तौर पर कहा कि फिलहाल तीन मामले ही पाज़िटिव है आठ के बारे में फिलहाल अधिकारित तौर पर कोई पुष्टि नही  है उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को एहतियात के तौर पर आईसोलेट जरूर किया है लेकिन पाज़िटिव मामलों की अधिकारित तौर पर पुष्टि तीन की ही है। उन्होंने इसके साथ ही लोगों से अपील भी की है कि वो कोरोना से संबंधित ही नही ब्लकि किसी भी बीमारी के बारे गलत अफवाहें ना फैलाएं।