पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप फीस ना मिलने के विरोध में अकाली दल भाजपा ने फगवाड़ा में किया प्रर्दशन

पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप फीस ना मिलने के विरोध में अकाली दल भाजपा ने फगवाड़ा में किया प्रर्दशन

[metaslider id="3396"]

पंजाब सरकार द्वारा केंद्र सरकार की ओर से आई पंजाब के पोस्ट मैट्रिकशिप स्कालर फीस एससी विद्यार्थियों को ना दिए जाने के रोष में फगवाड़ा के हलका विधायक सोम प्रकाश कैंथ की अध्यक्षता में एक समूह अकाली भाजपा कार्यकत्तायों द्वारा आज़ एक रोष प्रर्दशन किया गया, जिसके बाद एसडीएम फगवाड़ा को इस संबंधी एक मांग पत्र भी सौंपा गया। इस मौके पर संबोधन करते हुए हलका विधायक सोम प्रकाश ने कहा कि ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम की रकम न देने के कारण उनके भविष्य से बहुत बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है। क्योंकि बहुत सारे अनुसूचित जाति से संबंधित विद्यार्थियों की पढ़ाई इस स्कॉलरशिप के बदौलत ही चलती है।  इस मौके पर सरवण सिंह कुलार, रमेश सचदेवा, प्रदीप आहूजा, सुरिदंर चोपड़ा, रोहित पाठक, राकेश दुग्गल, जिला युवा भाजपा अध्यक्ष सोनू रावलपिंडी, परमजीत, परमजीत खुराना, सुरिंदर सिंह वालिया, गगनदीप सोनी, भारती शर्मा, प्रितपाल कौर तुली, हरजीत कौर, चंद्र रेखा शर्मा, सर्वजीत कौर, इंद्रजीत खलियाण इत्यादि मौजूद थे।