पंजाब में दी बाढ़ ने दस्तक, रिहायशी ईलाकों में भरा पानी

पंजाब में दी बाढ़ ने दस्तक, रिहायशी ईलाकों में भरा पानी

शनिवार से हो रही तेज़ बारिष ने जहां जगह जगह कहर मचाया वहीं अब इस बारिष की वजह से पंजाब में बाढ़ ने देर रात को दस्तक दे दी है। बाढ़ की यह देर रात की दस्तक पठानकोट के अंतगर्त आते सरहद्दी ईलाके बमियाल में दी है, जिसके बारे में हलचल टुडे ने शाम को ही चेतावनी दे दी थी कि वहां पर किसी भी समय बाढ़ आ सकती है। बमियाल के ऊझी दरिया जिसमें एक लाख क्यूसिक पानी की क्षमता है उस दरिया में एक लाख साठ हज़ार क्यूसिक पानी आ गया है जिसके चलते बमियाल के बमियाल पुलिस चौंकी, राधा स्वामी सत्संग घर व बमियाल के बाहरी ईलाके के रिहायशी घरों में पानी आ गया है। घरों में पानी आने से लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया है।