अकाली दल ने विधानसभा चुनाव के लिए चार और उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मोहर

पढ़े हौन से चार हलको के उम्मीदवार किए घोषित

अकाली दल ने विधानसभा चुनाव के लिए चार और उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मोहर

चंडीगढ़ : पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल पूरी तरह से बज़ चुका है, और इसके चलते ही पंजाब में राज़नितिक पार्टियां इस समय पूरी तरह से सरगर्म हो चुकी है। जिसके चलते ही पंजाब में अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर बादल द्वारा रोज़ाना ही विभिन्न हलको में रैलियां भी की ज़ा रही है।

 

इन विधानसभा चुनाव 2022 के लिए ही शिरोमणि अकाली दल बादल  ने चार और उमीदवारों को मैदान में उतार दिया है। रविवार को पार्टी ने मालेरकोटला से नुसरत अली खान, फिरोजपुर से रोहित वोहरा, गुरइकबाल सिंह माहल को कादियां और राजनबीर सिंह को हरगोबिंदपुर से उम्मीदवार घोषित किया। SAD के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।

 

 

पार्टी ने मुस्लिम बहुल सीट पर मुस्लिम चेहरे नुसरत अली खान को चुनाव मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला कैबिनेट मंत्री रजिया सुलाताना से होना तय है। पार्टी ने अब तक 88 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार दिया है, जबकि उनके हिस्से में 97 सीटें हैं। बाकी 9 उमीदवारों का ऐलान भी पार्टी जल्द करना चाहती है