करीब दो दिन की शांति के बाद फगवाड़ा में कोरोना का धमाका, आए इतने मामले

करीब दो दिन की शांति के बाद फगवाड़ा में कोरोना का धमाका, आए इतने मामले

पंजाब में कोरोना दिन पर दिन घातक रूप अपनाता ज़ा रहा है, हालांकि पंजाब के फगवाड़ा शहर में बीते करीब दो तीन दिन से मामलों कमी आई थी लेकिन आज़ यानि कि मंगलवार को कोरोना ने एक बार फिर से घातक रूप अख्तियार किया है और 13 लोगों की रिर्पोट कोरोना पाज़िटिव आई है।

 

  1. कुनाल कुमार जोकि फगवाड़ा के ओंकार नगर का रहने वाला है।
  2. शशि बाला जोकि फगवाड़ा के गुरूनानकपुरा ईलाके की रहने वाली है।
  3. दर्शना रानी जोकि फगवाड़ा के सतनामपुरा ईलाके की रहने वाली है।
  4. मदन लाल अग्रवाल जोकि फगवाड़ा के न्यू माडल टाऊन ईलाके के रहने वाले है।
  5. इंदरमती देवी जोकि फगवाड़ा के गोबिंदपुरा ईलाके के रहने वाले है।
  6. पूनम जोकि फगवाड़ा के सतनामपुरा ईलाके की रहने वाली है।
  7. विहांत जोकि फगवाड़ा के सतनामपुरा ईलाके के रहने वाले है।
  8. गीता बाली जोकि फगवाड़ा के गुरूनानकपुरा ईलाके के रहने वाली है।
  9. महक जोकि फगवाड़ा के सतनामपुरा ईलाके की रहने वाली है।
  10. अंजना सैणी जोकि फगवाड़ा के बंगा रोड की रहने वाली है।
  11. हरषदीप जोकि फगवाड़ा के बंगा रोड ईलाके के रहने वाले है।
  12. जतिंदरपाल जोकि फगवाड़ा के सतनामपुरा ईलाके के रहने वाले है।
  13. केशवी जोकि फगवाड़ा के गुरूनानक पुरा ईलाके की रहने वाली है।