कोरोना ने पंजाब में एक बार फिर से तोड़ा अपना ही रिकार्ड, पढ़े आज़ की पंजाब की रिर्पोट

कोरोना ने पंजाब में एक बार फिर से तोड़ा अपना ही रिकार्ड, पढ़े आज़ की पंजाब की रिर्पोट

बेशक की सरकार की ओर से LockDown को समाप्त करने के उपरांत Unlock की शुरूआत कर दी गई है उस Unlock की तरह ही कोरोना ने भी  Unlock होना शुरू कर दिया है और ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है, शनिवार को भी कोरोना ने पंजाब में अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए 944 लोगों को पाज़िटिव किया है।

सेहत विभाग द्वारा जारी मैडीकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार को पंजाब में 19 कोरोना पाजिटिव लोगों की मौत भी हुई है हालांकि यह सभी लोग कुछ अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे लेकिन रिर्पोट पाज़िटिव होने के कारण मृत संख्या कोरोना की ही मानी जा रही है। 19 मरीज़ों की मौत के बाद पंजाब में कुल कोरोना पाजिटिवों की संख्या 405 पहुंच गई है तो वहीं शनिवार के कोरोना पाजिटिवों की संख्या के बाद कुल पाजिटिव मरीज़ों की संख्या 17 हज़ार से पार हो गई है।

 

शनिवार को आए 944 पाजिटिव मामलों में प्रमुख रूप से लुधियाना के 166 ,जालंधर के  162, अमृतसर के 49,पटियाला के 66 ,संगरूर के 37 ,फाजिल्का के 37, मोहाली के  34 , फिरोजपुर के  48,तरनतारन के 14,पठानकोट के 19 शामिल हैं पढ़े बाकी के जिलों की भी रिर्पोट नीचे दी गई सूची में