पंजाब के दो जिलों में फिर से हुआ कोरोना का ब्लास्ट, आए 224 मामले

पंजाब के दो जिलों में फिर से हुआ कोरोना का ब्लास्ट, आए 224 मामले

पंजाब में कोरोना की रफ्तार दिन प्रतिदिन बड़ी ही तेज़ी से बढ़ती जा रही है , पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपने शनिवार के लाईव सैशन के दौरान माना है कि पंजाब में अभी बीमारी और तेज़ी से बढ़ रही है।

 

बात की जाए पंजाब के लुधियाना और गुरू नगरी अमृत्सर की तो यहां पर रोज़ाना ही कोरोना के बडे़ ब्लास्ट हुए है, इन दो जिलों में ही आज़ कोरोना के 224 नए मामले और 9 मौतों के मामले सामने आए है। जिसमें से 178 नए कोरोना मरीज़ लुधियाना जिले में आए है जिनमें से 14 मरीज़ लुधियाना के बाहरले जिलों से है इसके साथ ही लुधियाना में आज़ 8 कोरोना पाजिटिव मरीज़ों की मौत भी हुई है।

 

वहीं गुरू नगरी अमृत्सर में आज़ जहां कोरोना से 49 वर्षीय महिला की आज मौत हो गई है वहीं केंद्रीय जेल के कर्मचारी तथा जिला परिवार भलाई अधिकारी की पत्नी सहित 46 नए मामले सामने आए हैं जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1491 हो गया है जबकि वायरस से मरने वालों की संख्या 66 हो गई है।