कोरोना टैस्ट करवाने के बाद ही सैशन में बैठ सकेंगें पंजाब के विधायक

कोरोना टैस्ट करवाने के बाद ही सैशन में बैठ सकेंगें पंजाब के विधायक

पंजाब में बड़ते हुए कोरोना के मामलों को लेकर पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह की ओर से पंजाब के सभी विधायकों के लिए आदेश ज़ारी किया गया है।

 

विधानसभा के स्पीकर ने आदेश ज़ारी किया है कि विधान सभा के मानसून सत्र में हिस्सा लेने वाले विधायक, मंत्री, सुरक्षाकर्मी, स्टाफ, मीडियाकर्मी सभी को कोरोना टैस्ट  करवाना होगा जरूरी होगा।

 

विधानसभा स्पीकर ने सेहत विभाग को आदेश दिए है कि वह कोरोना टैस्ट करवाने के लिए सेक्टर चार स्थित विशेष कैंप लगाए। 25 से 27 अगस्त के बीच में कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट निगेटिव होनी जरूरी है। विधायक चाहे तो अपने अपने जिले में टैस्ट करवा सकते है। अगर वह वहां नहीं करवाते है तो वह एमएलए हास्टल में भी में भी टैस्ट करवा सकते है। कोरोना रिपोर्ट मिलने के बाद ही विधायकों को विधानसभा के सैशन में बैठने की इज़ाज़त मिलेगी।