पंजाब में 10 ज़ुलाई तक बड़ाया गया Mini LockDown, लेकिन साथ ही मिली यह राहत

कोविड रिव्यू बैठक में डेल्टा वेरिंएट को देख लिया गया फैसला

पंजाब में 10 ज़ुलाई तक बड़ाया गया Mini LockDown, लेकिन साथ ही मिली यह राहत

चंडीगढ़ : पंजाब में Mini LockDown को लेकर पंजाब सरकार का नया आदेश आ गया है। सरकार ने पंजाब में Mini LockDown को 10 जुलाई तक बड़ा दिया है। सरकार ने यह फैसला कोरोना के नए  डेल्टा पल्स वैरीऐंट के मामलों को ध्यान में रखते लिया है।

 

लेकिन इसके साथ ही राहत पाबंदियों में कुछ राहत देते हुए बार/पब/अहातों को 50% क्षमता के साथ खोलने की मंज़ूरी दी गई है। इसके साथ ही SKILL DEVELOPMENT CENTRES और यूनिवर्सिटी खोलने के दिए निर्देश गिए गई है लेकिन यहां आने वाले विद्यार्थियों और स्टाफ को कम से कम वैक्सीन की एक डोज ली जानी ज़रूरी की गई है, जबकि आइलेट्स सैंटर को पहले से ही खोलने की इजाज़त दी जा चुकी है।