पंजाब के यह मंत्री साहिब खुद पहुंचे बाढ़ पीड़ितों के पास, लोगों की सुनी मुश्किलें
राज्यसभा सदस्य संत सींचेवाल भी रहे साथ मौजूद

जालंधर : अकसर देखा ज़ाता है कि नेतागण चुनाव जीतने के बाद लोगों से अपने दूरी बना लेते है इतना ही नहीं उनके सुख दुख में भी वो शामिल नहीं होते ना ही उनकी कोई मुश्किल सुनते है।
लेकिन आज़ हम आपको जिन मंत्री साहिब की तस्वीरें दिखा रहे है वो है जालंधर के अधीन आते हलका करतारपुर से विधायक बलकार सिंह जोकि अभी कुछ समय पहले ही पंजाब की कैबनिट में शामल हुए है।
मंत्री साहिब आज़ अपना सारा कामकाज़ छोड़ कर बीते कुछ दिनों से पानपी की मार झेल रहे जालंधर जिले के विभिन्न गांवों में पहुंच गए जिस समय उनके साथ राज्य सभा सदस्य और वातावरण प्रेमी संत सींचेवाल भी मौजूद थे। इस दौरान मंत्री साहिब जहां खुद नाव में बैठ कर बाढ़ का शिकार हुए लोगों के पास पहुंचे वहीं उनकी समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को जल्द ही उन समस्यायों का हल करवाने के आदेश भी दिए।
मंत्री साहिब की यह तस्वीरें आम जनता द्वारा सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल की जा रही है और इतना ही नही कई लोग तो सरेआम पिछली सरकारों को कोसते हुए कमैंट भी कर रहे है कि पहले तो कोई मंत्री ऐसे आता नहीं था यह आम आदमी के ही मंत्री है जो आम जनता के पास पहुंच रहे है ।