जिले को नशा मुक्त बनाना पुलिस का पहला फर्ज: एसएसपी कपूरथला

जिले को नशा मुक्त बनाना पुलिस का पहला फर्ज: एसएसपी कपूरथला

कपूरथला के नवनियुक्त किए गए एसएसपी सतिंदर सिंह ने चार्ज संभालने के बाद शुक्रवार को पहली बार फगवाड़ा का दौरा किया इस दौरान जहां उन्होंने शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों से मुलाकात की वहीं बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नशों को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस का उद्देश्य नशा करने वालों को खत्म करना नहीं बल्कि उनका इलाज करवाकर उन्हें आम जिंदगी जीने योग्य बनाना है। और जो लोग नशा बेचते हैं व इन युवाओं की जिंदगी को खराब करते है उन्हें पकड़ कर जेल डालना प्रमुख कार्य है। उन्होंने कहा कि जिला कपरूथला में वो पुलिस की कार्यप्रणाली को इस तरह की कर देंगे कि लोग एक महीने में फर्क देखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि आतंकवाद के काले समय से लेकर आज तक भी पुलिस विभाग में कुछ मुलाजिम ऐसे है जो खाकी को दागदार करने में लगे हुए है। उन्होंनें कहा कि अगर जिलें में किसी भी मुलाजिम संबंधी ऐसी शिकायत आएगी तो उस पर भी कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी तांकि लोगों का विश्वास पुलिस पर बना रहे।