दीपावली से पहले पंजाब में बिछा बारूद का ढेर

दीपावली से पहले पंजाब में बिछा बारूद का ढेर

[metaslider id="3396"]

हनेश मेहता

---------------------------------

दीपावली का त्योहार आते प्रत्येक वर्ष ही पंजाब का छोटे से लेकर बड़े शहर में पटाखों के बारूद का ढेर बिछ जाता है जोकि किसी समय भी किसी बढ़े हादसे को न्यौता दे सकता है। इस बार भ्ज्ञी दीपावली को बेशक अभी कुछ दिन पड़े है लेकिन पंजाब में पटाखों के बारूद का ढेर बिछ चुका है। जिसके चलते छोटे से लेकर बड़े दुकानदार ने बिक्री के लिए पटाखों को स्टोर कर के रख लिया है। हालांकि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर कुछ शर्ते रखी है जिनमें एक मुख्य शर्त है कि जिस पटाखा विक्रेता को सरकारी तौर पर लक्की ड्रा के जरिए पटाखे बेचने को लाईसेंस दिया जाएगा, वही पटाखा विक्रेता पटाखे बेच सकेगा, जिसके लिए पंजाब में करीब 29 तारीख को हर जिले में इस संबंधी लक्की ड्रा निकाला जाएगा और उसमें तय होगा कि कौन से शहर में कौन पटाखे बेच सकेगा। हालांकि यह नियम पिछले वर्ष भी लागू किया गया था लेकिन बावजूद इसके कानून के नियमों को तोड़ पटाखा विक्रेता सरेआम पटाखे बेचते हुए नज़र आ रहे थे। इस बार भी बेशक अभी किसी भी पटाखा विक्रेता को लाईसेंस जारी नही हुआ है लेकिन बावजूद इसके पंजाब के मुख्य शहरों अमृत्सर, लुधियाना, जालंधर, फगवाड़ा, पटियाला इत्यादि शहरों में पटाखा विक्रेतायों ने भारी मात्रा में पटाखा स्टोर कर लिया है। आलम यह है कि कुछ शहरों में तो पटाखा विक्रेतायों ने ऐसे भीड़ भाड़ वाले बाज़ार मे पटाखा स्टोर कर रखा है कि खुदा ना खास्ता कोई अप्रिय घटना घटती है तो फायर बिग्रेड की गाड़ी को पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में अगर ऐसे भीड़ भाड़ और रिहायशी ईलाकों में अगर पटाखों के गोदाम में कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसका नुकसान लोगों को धमाके की आवाजों में झेलना पड़ेगा।