जंडियाला गुरू थाना की पुलिस कर रही है पत्रकारों के साथ धक्केशाही

जंडियाला गुरू थाना की पुलिस कर रही है पत्रकारों के साथ धक्केशाही

जंडियाला गुरू शहर में तरनतारन बाईपास रोड पर रजिन्दर कुमार नीटू प्रधान शिव सेना जंडियाला गुरू की अध्यक्षता में एक ज़रूरी मीटिंग उनके दफ्तर में हुई। मीटिंग में पत्रकारों को संबोधन करते हुए रजिन्दर कुमार नीटू प्रधान शिव सेना व पत्रकार संजीव सूरी ने बताया कि जंडियाला गुरू थाने की पुलिस धक्केशाही कर रही है जो सहन नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उनके मोहल्ले ठठियारां वाला बाज़ार में मामूली बात को लेकर गाली-गलौच व झगडा हुआ। जिस में वरुण सोनी ने अपने घर आप ही तोड़ फोड़ करके उस लडाई को बडा पेश करने की कोशिश की और थाना जंडियाला गुरू में कुछ लोगों द्वारा तोड़ फोड़ की झूठी शिकायत दे दी। जिसके बाद जंडियाला गुरू की पुलिस ने 3 अगस्त को दोपहर 2 बजे उन्हें नाजायज हिरासत में लिया व दो दिन तक नाजायज हिरासत में रखा। जबकि उनका को दोष ही नहीं था। बाद में डी.एस.पी. के दखल से जांच में वे निदरेष साबित हुए जिस पर दो दिन बाद रात 2.30 बजे थाना पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया। इसके बाद 6 अगस्त को धारा 107/150 सी.आर.पी.सी. में झूठा केस बना दिया। इस दौरान शिव सेना के उप प्रधान पंजाब सुखदेव संधू ने चेतावनी देकर कहा यह झूठा पर्चा रद्द न किया गया तो आने वाले दिना में तीखा संघर्ष करते हुए जंडियाला गुरु थाने का घेराव किया जाएगा। संजीव सूरी के पक्ष में खड़ा हुआ पत्रकार भाईचारा उधर दूसरी तरफ पत्नकार संजीव सूरी के हक में पूरे पंजाब की पत्रकार भाईचारा खड़ा हो गया है। जरनलिस्ट प्रैस क्लब रजि. पंजाब के प्रधान मनजीत मान ने कहा कि पत्रकार संजीव सूरी के साथ जो पुलिस ने धक्केशाही की है उसे हम बिल्कुल भी बरदाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि समूह पत्नकार भाईचारा संजीव सूरी के साथ है और यदि पुलिस ने पत्नकार पर दर्ज किया हुआ पर्चा वापस न लिया तो जरनलिस्ट प्रैस क्लब रजि. पंजाब के बैनर तले बडा संघर्ष होगा जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी।