बुधवार को हुई Safe City Project की शुरूआत, वीरवार को लूटेरों ने दे दिया पुलिस को चैलेंज़

सीसीटीवी में कैद हुई लूट की घटना, पीड़तों को कहना पुलिस देरी से पहुंची

फगवाड़ा : कपूरथला पुलिस मुखी द्वारा बुधवार को जिला कपूरथला के शहर फगवाड़ा और जिला हैड क्वाटर कपूरथला में Safe City Project की शुरूआत की गई जिसके तहत जिले के दोनों ही बड़े शहरों में पीसीआर की टीमों में बढ़ौतरी करते हुए पीसीआर टीम की शहर में गश्त को भी बड़ा दिया गया।

 

लेकिन एसएसपी कपूरथला के इस प्रोजैक्ट को वीरवार को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि लूटेरों ने रामगढ़िया गुरूद्वारा रोड पर एक लूट की सफल वारदात को अंजाम दे दिया। जिस वारदात में लूटेरे एक महिला का पर्स छीन कर फरार हो गए जोकि अपने बेटे की शादी की सामान खरीदने के लिए फगवाड़ा अपने रिश्तेदारों के पास आई हुई थी। महिला के अनुसार उसके पर्स में गहने और नगदी थी जिसे लेकर लूटेरे फरार हो गए। इतना ही नहीं पीड़ित महिला और उसके भाई के अनुसार पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस देरी से घटनास्थल पर पहुंची।

 

Safe City Project की शुरूआत के 24 घंटे के भीतर ही शहर के भीड़ भाड़ वाले ईलाके में वारदात होने से लोगों के दिलों में दहशत का माहौल बना हुआ है।