पंजाब के मुकेरियां ईलाके में देखा गया तेंदुआ, कड़ी मश्कत्त के बाद किया गया काबू

लोगों में बना रहा तब तक दहशत का माहौल

पंजाब के मुकेरियां ईलाके में देखा गया तेंदुआ, कड़ी मश्कत्त के बाद किया गया काबू

होशियारपुर : पंजाब में होशियारपुर जिले के मुकेरियां शहर में सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात में एक तेंदुआ घुस आया। मुकेरियां पंजाब के कंडी एरिया से लगता है जिसके दूसरी तरफ हिमाचल लगता है। तेंदुआ इसी कंडी एरिया से मुकेरियां के रिहायशी इलाके में पहुंचा।

मंगलवार सुबह लोगों की भीड़ देखकर तेंदुआ डरकर मुकेरियां शहर के ही एक खंडहरनुमा मकान में छिप गया। इलाके के पार्षद रोहित जैन की सूचना के बाद वाइल्ड लाइफ विभाग के अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। लगभग 15 घंटे की मशक्कत के बाद शाम 6.10 बजे वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम तेंदुए को बेहोश कर पकड़ने में सफल हो गई।

वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम ने मुकेरियां शहर में खंडहरनुमा के अंदर छिपकर बैठे तेंदुए को ट्रैक्यूलाइजर गन से बेहोशी की दवा के दो इंजेक्शन लगाए। दवा के असर से जब तेंदुआ होश खो बैठा, उसके बाद वाइल्ड लाइफ विभाग के सदस्य खंडहरनुमा मकान के अंदर घुसे। यहां तेंदुआ एक गुफानुमा कोने में था।