हीरे तराशने वाला ही चंडीगढ़ में कर गया बड़ा कांड

डेढ़ किलो सोना व डायमंड लेकर फरार

हीरे तराशने वाला ही चंडीगढ़ में कर गया बड़ा कांड

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के सैक्टर-23 में एक हीरों को तराशने वाला कारीगर ही अपने मालिक के साथ बड़ा कांड कर गया जिसके चलते वो कारीगर अपने मालिक का करीब एक करोड़ रुपए का सामान लेकर फरार हो गया है।

वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस के आलाधिकारियों ने पहुंच कर जांच की। इस बड़ी चोरी की घटना को लेकर पूरी ट्राईसिटी में अलर्ट जारी कर दिया गया है।



जानकारी के अनुसार एससीओ-45 में तीसरी मंजिल पर एक कमरे में हीरों को तराशने और सोने के गहनों को बनाने का काम होता था। दुकान मालिक अनूप ने बताया कि पिछले अढ़ाई साल से कारीगर आकाश उनकी दुकान में काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि दुकान के कमरों में काम करने के बाद कारीगर वहीं पर रात को सो जाया करते थे। अनूप के अनुसार रात को आकाश ने चार कारीगरों के साथ मिलकर दुकान में ही पार्टी की और कारीगरों को कुछ नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश कर दिया। उसके बाद एक कारीगर आकाश ने लोहे के लॉकर को कमरे से निकाल कर वॉशरूम में ले गया और वहां लोहा काटने वाले कटर की मदद से लॉकर को काटा। उसमें से हीरे और करीब डेढ़ किलो सोना लेकर फरार हो गया।