पंजाब में कत्ल की बड़ी वारदात, कबड्डी टुर्नामेंट के दौरान कबड्डी खिलाड़ी पर चलाई गोलियां

पंजाब में लगातार बड़ रहा क्राईम का ग्राफ

पंजाब में कत्ल की बड़ी वारदात, कबड्डी टुर्नामेंट के दौरान कबड्डी खिलाड़ी पर चलाई गोलियां

जालंधर : पंजाब में क्राईम का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला रहा है, कभी पंजाब में गौ वंश का कत्ल तो कभी बैंक एटीएम लूट।

 

ताज़ा मामला सामने आया है जालंधर देहाती के ईलाके नकोदर का जहां पर कबड्‌डी खिलाड़ी संदीप नंगल का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया है।

 

बताया जा रहा है कि नकोदर के गांव मलिल्यां में कबड्डी कप के दौरान यह घटना हुई है। संदीप नंगल कबड्डी कप में भाग लेने गया था, जहां पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद संदीप को हस्पताल में दाखिल करवाया गया लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई , बताया जा रह है कि हमलावरों ने संदीप पर करीब 12 फायर किए जिस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर मौके से फरार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है लेकिन दूसरी तरफ कबड्डी प्रेमियों में इस घटना को लेकर काफी रोष पाया जा रहा है।