पंजाब में बड़ी साज़िश के आरोपियों को किया गिरफ्तार, हिंदू समाज़ की भावनायों को पहुंचाई थी ठेस

बीते दिनी टांडा में मिले थे कत्ल किए गए गौ वंश

पंजाब में बड़ी साज़िश के आरोपियों को किया गिरफ्तार, हिंदू समाज़ की भावनायों को पहुंचाई थी ठेस

होशियारपुर :  बीते दिनी पंजाब में हिंदू समाज़ की भावनायों को आहत कर पंजाब में बड़ी साज़िश रचने वाले आरोपियों को होशियारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

गौर हो कि बीते दिनी होशियारपुर के टांडा ऊड़मुड़ में रेलवे लाईन के पास भारी संख्या में कत्ल किए गए गौ वंश बरामद हुए थे, जिसके बाद से ही पंजाब में रहने वाले हिंदू लोग भड़के हुए थे, जिसके बाद होशियारपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी, पुलिस टीम द्वारा गुप्त तरीके से मामले को ट्रेस किया गया जिसके चलते पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई और उन्होंने 3 व्यक्तियों सावन, सतपाल और सुरजीत को गिरफ्तार किया और गिरफ्तार व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गई।

इस दौरान उन्होंने अपराध में शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में जानकारी दी और उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ दौरान यह बात सामने आई कि आरोपी सुरजीत सिंह उर्फ पप्पी पर पहले ही 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गौ हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार व कैंटर भी बरामद किया जा चुका है।

 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सावन पुत्र हरजीत, सतपाल उर्फ पप्पी पुत्र कुलदीप वासी कोटली शेखां थाना आदमपुर जिला जालंधर, सुरजीत लाल उर्फ सोनू पुत्र जगदीश वासी गांव जफ्फल झींगड़ां जालंधर, जीवन अली पुत्र विजय अली, कमलजीत कौर पत्नी दिलावर खान वासी थाबलके थाना नकोदर जालंधर, सलमा पत्नी अनबर हुसैन, अनबर हुसैन पुत्र रफीम वासी बड़ा पिंड रोड गोराया जालंधर के तौर पर हुई है। हालांकि गौ हत्या करने का इनका मुख्य मकसद क्या था इस बारे में खुलासा नहीं हो पाया है।