पंजाब में गैंगस्टरों की दहशत, अब इस अकाली नेता को आया धमकी वाला फोन

पंजाबी सिंगर सिद्धू मुस्सेवाला के कत्ल के बाद लगातार आ रहे है पंजाब में धमकी वाले फोन

पंजाब में गैंगस्टरों की दहशत, अब इस अकाली नेता को आया धमकी वाला फोन

अमृत्सर : पंजाब में बीते समय में गैंगस्टरों को शिकार हुए पंजाब का विदेशों में भी नाम रौशन करने वाले पंजाबी सिंगर सिद्धू मुस्सेवाला की मौत के बाद से ही पंजाब गैंगस्टरों के साए में ज़ीने के लिए मजबूर सा होता हुआ दिखाई दे रहा है कारण कि पंजाब में आए दिन फिरौती के लिए धमकी वाले फोन गैंगस्टरों की ओर से आ रहा है।

 

ताज़ा मामला है पंजाब के अमृत्सर शहर से जहां पर अकाली नेता अमरपाल सिंह बौनी को गैंगस्टरों की तरफ से धमकी भरा फोन आया है, जिसमें उन्हें 2.50 लाख रुपए फिरौती के रूप में देने की धमकी दी गई है। यह काल उन्हें व्हाट्सअप पर की गई है और उन्हें धमकी दी गई है कि अगर अढ़ाई लाख रुपए की फिरौती दी गई तो उन्हें नुक्सान पहुंचाया जा सकता है। फिलहाल बौनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है कि उन्हें लारैंस के गुर्गे का धमकी भरा फोन आया, जिसमें उनसे उक्त फिरौती मांगी गई है और नुक्सान पहुंचाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए थाना रंजीत एवेनयू में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।