पंजाब के विभिन्न शहरों में सुबह होते ही पहुंची NIA की टीम

जालंधर के डल्लेवाल में भी खालिस्तानी कनैक्शन की जांच

पंजाब के विभिन्न शहरों में सुबह होते ही पहुंची NIA की टीम

इस समय की बड़ी खबर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जुड़ी हुई कारण कि NIA की टीम ने आज़ सुबह पंजाब के कई शहरों में दबिश दी है । जिसका कारण खालिस्तानी और गैंगस्टर कनैक्शन की जांच को बताया ज़ा रहा है।

 

इस कड़ी के चलते जालंधर की फिल्लौर तहसील में आते गांव डल्लेवाल में लवशिंद्र सिंह के घर पर दबिश दी। लवशिंद्र सिंह पूर्व में सिख स्टूडेंट फेडरेशन का नेता भी रहा है। विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों से कनेक्शन को लेकर पूछताछ चल रही है।

 

इस के चलते ही किशनगढ़ के साथ लगते गांव दौलपुर में पूर्व सरपंच मलकीत सिंह दौलतपुर, जो अभी अकाली दल का लीडर है, के घर छापामारी की। NIA की टीम ने सुबह करीब 3 बजे मलकीत सिंह दौलतपुर के घर पर दबिश दी। उस वक्त सारा परिवार सोया हुआ था। उन्होंने सभी को अलग-अलग कमरों में बिठा दिया और अलग-अलग पूछताछ की।

 

इसी तरह से गैंगस्टर सिंडिकेट को लेकर NIA की टीम ने मोगा जिला के तहत आने वाले गांव धूरकोट (निहाल सिंह वाला) में जसविंदर सिंह के घर पर छापामारी की। जसविंदर से भी NIA के अधिकारी विदेश में बैठे गैंगस्टरों को लेकर पूछताछ कर रहे हैं।