पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फैँसला, पंजाब के स्कूलों को लेकर ज़ारी किया यह आदेश

पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही ठंड को लेकर किया गया फैसला

पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फैँसला, पंजाब के स्कूलों को लेकर ज़ारी किया यह आदेश

चंडीगढ़ : पंजाब में पिछले कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ती हुई चली ज़ा रही है जिस से पूरा पंजाब ठिठुर रहा है। ठंड के इस बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है और पंजाब के स्कूलों के लिए आदेश ज़ारी किया है।

 

सरकार के इस आदेश के बाद पंजाब के सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में 2 जनवरी से 8 जनवरी तक सर्दी ऋतु की छुट्टियों में वृद्धि कर दी गई है। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी। पंजाब सरकार के इस फैसले के साथ अब 8 जनवरी तक पंजाब के स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी और 9 जनवरी से सभी स्कूल खुलेंगे।