पंजाब में के लिए ज़ारी हुआ अर्लट, अभी नहीं बदलेगा मौसम का मिज़ाज़

शिमला से भी ठंडा हो रहा पंजाब

पंजाब में के लिए ज़ारी हुआ अर्लट, अभी नहीं बदलेगा मौसम का मिज़ाज़

चंडीगढ़ : सर्दी का मौसम इस समय पंजाब में अपने पूरे रंग दिखाने में लगा हुआ है, जिसके चलते ही सूर्य देव के दर्शन तो दुर्लभ ही हो रहे है। इतना ही नही बीते कुछ दिनों से तो पंजाब में चल रही बफीर्ली हवाओं ने तो पूरी तरह से ठिठुरन ला रखी है।

 

मौसम विभाग के अनुसार अगर आने वाले दिनों की बात भी की जाए तो पंजाब में फिलहाल ठंड से निज़ात मिल पाना मुश्किल ही नज़र आ रहा है, इंड का आलम यह है कि पंजाब के कई ईलाके तो शिमला से भी ठंडे चल रहे है।

 

आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने दिन और रात में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान विजिबिलिटी भी कम हो जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा। पंजाब के जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में घने कोहरे के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 और 13 जनवरी को पंजाब में तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही कहा गया है कि कोहरे का प्रकोप 4-5 दिनों तक जारी रहेगा। पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में विजिबिलटी 50 मीटर से भी कम रही।