पंजाब में तीन पार्टियों का हुआ गठज़ोड़, भाज़पा , अमरिंदर व ढींढसा मिलकर लड़ेंगें चुनाव

सीटों को लेकर जल्द लिया जाएगा फैसला

पंजाब में तीन पार्टियों का हुआ गठज़ोड़, भाज़पा , अमरिंदर व ढींढसा मिलकर लड़ेंगें चुनाव
New alliance of three parties in Punjab will fight the assembly elections together

चंडीगढ़ : बेशक की दिसंबर महीने के अंतिम दिनों में पंजाब में ठंड ने अपना पूरा ज़ोर पकड़ रखा है, लेकिन बावजूद इसके 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव की सरगर्मी ने भी अपना ज़ोर पूरी तरह से पकड़ रखा है। चुनावी पारी की इस गर्मी में सोमवार को पंजाब में तीन सियासी पार्टियों ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके चलते यह तीनों सियासी पार्टीयां पंजाब में गठज़ोड़ के साथ अपनी चुनावी पारी को खेलेंगे।

 

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी, कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अब इनके बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा हो रही है। इससे पहले कैप्टन और ढींडसा की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई।

 

 

अगर आप भी चाहते है हमारी हर खबर आप तक पहुंचे तो आप हमारे WhatsApp नंबर 9803300089 पर अपना नाम और शहर का नाम लिख कर भेंज़े आपको हमारी हर अपडेट आपके फोन पर मिलेगी, हमारा नंबर सेव करना ना भूलना।

धन्यवाद