जालंधर में बड़ी कारवाई, मसीही भाईचारे के इस पादरी के घर पर रेड
इंकम टैक्स विभाग ने दी दबिश

जालंधर : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के जालंधर से जुड़ी हुई है जहां पर इंकम टैक्स विभाग की टीम ने सुबह सुबह ही दबिश दे दी है।
विभाग द्वारा यह रेड मसीही भाईचारे के नेता और खुरला किंगरा चर्च के पादरी अंकुर नरूला के घर और ठिकानों पर की गई है । सूत्रों की मानें तो मामला पैसों की ट्रांजेक्शन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
टीम ने घर के अंदर ही लोगों को डिटेन करके रखा है। किसी को अंदर बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं है। घर के बाहर जवानों की तैनाती की गई है।