पंजाब में पुलिस और तस्करों में मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां

आप सरकार में तस्करों और गैंगस्टरों की शामत

पंजाब में पुलिस और तस्करों में मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां

पंजाब में आप सरकार के राज्य में गैंगस्टरों और नशा तस्करों की लगातार शामत आ रखी है, नशा तस्करों पर नकेल कसने की मंशा और पंजाब सरकार के आदेश पर लगातार पंजाब पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर नकेल कसी ज़ा रही है।

 

आज़ भी मिली जानकारी के अनुसार जीरा में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नशा तस्करों के साथ मुठभेड़ होने की सूचना है। इस दौरान नशा तस्करों ने एसटीएफ में क्रॉस फायरिंग। टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई के दौरान 2 नशा तस्कर को गोली लगी जिन्हें तुरन्त सिविल अस्पताल में ले जाया गया है। फिलहाल डाक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित नहीं किया गया है। 

 

 

इस दौरान तस्करों के कब्जे से 3 हथियार व नशीले पदार्थ बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि ये नशा तस्कर काफी समय से इलाके में  एक्टिव थे। एसटीएफ द्वारा पूरा ऑपरेशन जीरा तलवंडी रोड पर किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो तस्कर अपनी स्विफ्ट गाड़ी में भागते समय पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग जिसमें 2 तस्करों को गोली लग गई।