छुट्‌टी का हुआ ऐलान, बंद रहेंगे School, College और सरकारी दफ्तर

डीसी मलेरकोटला ने ज़ारी किए आदेश

छुट्‌टी का हुआ ऐलान, बंद रहेंगे School, College और सरकारी दफ्तर

पंजाब में एक बार फिर से छुट्टी का ऐलान हुआ है लेकिन इस बार यह छुट्‌टी पंजाब के सिर्फ जिला मलेरकोटला में होगी । जिसके चलते डिप्टी कमिश्नर डॉ. पल्लवी ने आदेश ज़ारी करते हुए जिला मलेरकोटला में 17 जनवरी यानि कि बुधवार को छुट्टी का ऐलान किया गया है।

 

 

दरअसल, सर्व प्रथम कूका आंदोलन के महान शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए  डिप्टी कमिश्नर डॉ. पल्लवी ने नेगोशिएबल इंप्रूवनमैंट एक्ट 1881 की धारा 25 के तहत 17 जनवरी 2024 दिन बुधवार को जिला मालेरकोटला के सरकारी, अर्द्ध सरकारी दफ्तरों, प्राईवेट स्कूल, शिक्षक संस्थान, यूनिवर्सिटी, कॉलेज बैंकों आदि में छुट्टी का ऐलान किया है तांकि जो लोग इस समारोह में भाग ले सकें। डिप्टी कमिश्नर डॉ. पल्लवी ने कहा कि उक्त आदेश उन शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों, बोर्डों, स्कूलों, कॉलेजों आदि पर लागू नहीं है जहां परीक्षाएं चल रही है।