सोशल मीडिया पर शरीर के अंगो को निकालने की fake खबरें डालने वाले 108 अकाऊंट Block

सोशल मीडिया पर शरीर के अंगो को निकालने की fake खबरें डालने वाले 108 अकाऊंट Block

पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे झूठे प्रचार की कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के शारीरक अंग निकाल लिए ज़ाते से आहत हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने बीते दिनी पंजाब के डीजीपी को ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कारवाई करने के आदेश दिए थे।

जिसके चलते पंजाब सरकार के आदेशों पर सार्वजनिक तौर से अंग की कटाई पर दुर्भावनापूर्ण घृणा सामग्री के साथ भड़काने वाले लोगों के 108 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिए है।

 

मुख्यमंत्री के आदेश के तहत, पंजाब पुलिस को 38 फेसबुक, 49 ट्विटर और 21 यूट्यूब अकाउंट / लिंक मिले हैं, जो कि सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा कोरोना मृतिको के अंगो की तस्करी की अफवाह फैला रहे है जिन्हें कारवाई में अमल लाते हुए आज़ Block कर दिया गया है।