रानी सोढी ने किया डड्ल मोहल्ला में आयोजित मुफ्त मैडिकल कैंप का उद्घाटन

रानी सोढी ने किया डड्ल मोहल्ला में आयोजित मुफ्त मैडिकल कैंप का उद्घाटन

वायरल बुखार, टाईफायड, मलेरिया व डेंगू, चिकनगुनिया की चपेट में आए फगवाड़ा वासियों को राहत देने के उद्देश्य से स्थानीय डड्ल मोहल्ला में निशुल्क मैडिकल चैकअप कैंप का आयोजन गुरुद्वारा गुरु रविदास महाराज के प्रांगण में कांगे्रेस नेत्री मंगला देवी की देखरेख में किया गया। कैंप का उद्घाटन आल इंडिया कांग्रेस कमेटी मैंबर तथा महिला कांग्रेस पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष बलवीर रानी सोढी ने किया। इस दौरान सिविल अस्पताल फगवाड़ा के डा. सुदेश कुमार के नेतृत्व में मैडिकल टीम ने लोगों की जांच कर आवश्यक दवाएं वितरित की। डा. सुदेश कुमार ने बताया कि सिविल अस्पताल की डिस्पेंसरी में उपलब्ध दवाओं को निशुल्क बांटा जा रहा है। उन्होंने लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए साफ सफाई रखने तथा पानी जमा न होने देने बारे जागरुक  भी किया। मोहल्ला निवासियों ने श्रीमति सोढी से अपील कर कहा कि इलाके में दवा का स्प्रे करवाया जाए जिस पर रानी सोढी ने भरोसा दिया कि नगर निगम फगवाड़ा के अधिकारियों से बात करके बहुत जल्दी फागिंग तथा दवाई की स्प्रे करवाई जाएगी। उन्होंने भी उपस्थितों से पुरजोर अपील कर कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा भांति प्रकार के बुखार से बचाव के लिए जो सावधानियां बताई गई हैं उन्हें गंभीरता से लिया जाए ताकि मच्छरों से फैलने वाली बिमारियों से बचा जा सके।